image
विश्व-हिन्दी-दिवस-2020
Inalco-विश्वविद्यालय-पेरिस-में-संम्पन्न-हिंदी-मंच-का-सम्मेलन
‘आज़ादी-का-अमृत-महोत्सव-मंगलवार-14-सितम्बर-2021
केन्द्रीय-हिंदी-संस्थान-हैदराबाद-केंद्र-के-नूतन-भवन-का-शिलन्यास-11-अगस्त-2018
11-.-head
द्वि-दिवसीय-अंतर्राष्ट्रीय-हिन्दी-संगोष्ठी-दिसंबर-2018–हैदराबाद
previous arrow
next arrow

‘हिन्दी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में “विश्व में हिंदी भाषा का स्थान एवं महत्व”

काकतीय शासकीय महाविद्यालय ,हनुमाकोंडा और ‘हिन्दी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में “विश्व में हिंदी भाषा का स्थान एवं महत्व” विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्टी का आयोजन किया गया । संयोजक ड़ॅा. जी . लीलावती ने स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत कि । इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि डा . रियाजुल अंसारी जी संस्थापक अध्यक्ष ‘हिन्दी है हम विश्व मैत्री मंच’ ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि केवल राष्ट्र भाषा हिन्दी कहने मात्र से वह राष्ट्र भाषा नहीं बन सकती इसके लिए हमें कठिन परिश्रम करना पड़ेगा । हमें शुद्ध हिन्दी के स्थान पर मिश्रित हिन्दी का प्रयोग करना होगा । सामान्य सी त्रुटि पर अपमानित न कर उसे स्वीकार कर सुधारना होगा । अंग्रेजी या अन्य प्रचलित लोकप्रिय शब्दों के प्रयोग को स्वीकार करना चाहिए । मुख्य अतिथि डा . डी . विद्याधर जी प्राचार्य विवेक वर्धनी महाविद्यालय हैदराबाद , ने हिन्दी भाषा से संबंधित अपने विचारों में हिन्दी दिवस के महत्व को बताते हुए हिन्दी सेवियों काका कालेलकर , मैथिलीशरण गुप्त ,हजारी प्रसाद द्विवेदी आदि हिन्दी प्रेमियों के कठिन परिश्रम को याद किया । राजभाषा शब्द के अर्थ उसके व्यवहार क्षेत्र आदि की जानकारी दी ।

See More…

कोलम्बिया विश्वविद्यालय में एक दिन

Columbia university, New York के हिन्दी विभाग से मिलने का अवसर मिला। वहाँ के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश रंजन जी से चाय का निमंत्रण मिला था।जब मैं तीन बजे के क़रीब university के द्वार पर पहुँचा तो प्रो.राकेश रंजन जी के साथ प्रो.आफ़ताब अहमद जी भी मेरी प्रतीक्षा करते दिखाई दिए जो इसी विश्वविद्यालय में हिन्दी और उर्दू पढ़ाते हैं।हम प्रफुल्लता से मिले। बहुत ही संयम से इन दोनों ने मुझे सारे विश्वविद्यालय के दर्शन कराते हुए अपने हिन्दी विभाग की ओर ले गए जहाँ हिन्दी की और एक प्राध्यापिका डॉ. क्रिस्टीन से परिचय कराया जो साहित्यिक हिन्दी बोलती हैं। चाय और बिस्कुट के बीच हिन्दी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होती रही। अनेक विषयों पर विचार विमर्श करते रहे।प्रो. राकेश रंजन जी पिछले 25 सालों से और प्रो.आफ़ताब जी पंद्रह सालों से यहाँ कार्यरत हैं। तीन घंटे किस प्रकार बीते पता ही नहीं चला।मैं ने मंच की गतिविधियों से परिचित कराया। कुछ सुझाव भी संझा किये।अंततः मुलाक़ात सुखदाई रही।

10 जनवरी 2022 को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वेब-संगोष्ठी

‘हिंदी हैं हम विश्व मैत्री मंच द्वारा 10 जनवरी 2022 को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वेब-संगोष्ठी का आयोजन किया गया | महामारी काल में तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए इस वेब-संगोष्ठी का विषय ‘कोरोना काल: डिजिटल हिंदी’ रखा गया | इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रायर्सन विश्वविद्यालय , टोरंटो , कनाडा से हिंदी के प्रोफेसर रत्नाकर नराले , नीदरलैंड से वैश्विक साहित्यकार प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी तथा मॉरीशस से भारत मॉरीशस डिजिटल प्लेटफार्म से पत्रकार एवं लेखिका सुश्री सविता तिवारी ने अपने अमूल्य वक्तव्य द्वारा श्रोताओं को विश्व में हिंदी के महत्वपूर्ण स्थान से परिचित कराया | प्रोफेसर रत्नाकर नराले ने महामारी की त्रासदी पर प्रकाश डालते हुए डिजिटल हिंदी की समृध्दि के लिए इस काल को सकारात्मक रूप में विवेचित किया | उन्होंने कहा कि महामारी ने सर्जनात्मकता की राह खोली है | विश्व भर में हिंदी की कई प्रतियोगिताओ का आयोजन हिंदी के विस्तार का साक्षी है | प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी ने हिंदी को भाषा की शक्ति माना है |

See More…

18 दिसंबर 2021 को ‘साहित्य मंथन’ एवं ‘दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा’

18 दिसंबर 2021 को ‘साहित्य मंथन’ एवं ‘दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा’ हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में गुर्रमकोंडा नीरजा की पुस्तक “समकालीन साहित्य विमर्श” का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुवा। साहित्य मंथन का उपाध्यक्ष होने के नाते मैं भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बना।


‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ – मंगलवार 14 सितम्बर 2021

मंगलवार 14 सितम्बर 2021 को तेलंगाना राज्य, हैदराबाद के भाजपा मुख्यालय में आयोजित ‘हिन्दी दिवस’ समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेते हुवे कहा –

‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ में पधारे ‘हिंदी दिवस’ के शुभ अवसर पर मैं विश्व के सभी विद्वज्जो को हार्दिक बधाई देते हुवे हिंदी भाषा के सशक्तिकरण में योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करता हूँ I मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें। मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है। आप सभी को ‘हिंदी दिवस-2021’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

See More…

हिन्दी हैं हम विश्व मैत्री मंच, हैदराबाद द्वारा हिंदी दिवस-2020 के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी

20 सितंबर (रविवार) 2020 दोपहर 2:00 बजे गूगल मीट पर राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन किया गया I हिंदी हैं हम विश्व मैत्री मंच के परामर्शदाता एवं पूर्व हिंदी विभागाद्यक्ष दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, हैदराबाद के प्रो. ॠषभदेव शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. गिरीश्वर मिश्र, पुर्व उपकुलपति महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा एवं विशिष्ट वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री. विजय प्रभाकर नगरकर जी उपस्थित रहे I कार्यक्रम का संयोजन मंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रियाज़ुल अंसारी जी ने किया और संचालन का नेतृत्व मंच के महासचिव डॉ. विद्याधर जी ने संभाला I

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रो. गिरीश्वर मिश्र जी ने हिंदी की महत्ता के बारे में सुंदर वर्णन किया। उन्होंने बताया कि हिंदी को कथनी में नहीं बल्कि करने के रूप में स्वीकारना चाहिए। हिंदी को जितनी व्यवहारिक बनाई जाएगी वह उतनी फलती-फूलती रहेगी। हिंदी की सुंदरता उसकी बोलियों में छुपी हुई है। अतः उसकी बोलियों का आदर करना हम सभी का दायित्व बनता है।

“हिंदी का महत्व एवं उपयोगिता”-
14 सितंबर 2020

शासकीय महिला महाविद्यालय बेगमपेट हैदराबाद में हिंदी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार “हिंदी का महत्व एवं उपयोगिता” 14 सितंबर 2020 सोमवार को आयोजित किया गया। इस वेबिनार की अध्यक्षता डॉ. जी. यादगिरी प्राचार्य एवं संयुक्त निर्देशक कमिश्नर कॉलेजिएट एजुकेशन तेलंगाना ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रियाज़ुल अंसारी संस्थापक अध्यक्ष “हिंदी हैं हम विश्व मैत्री मंच” आमंत्रित थे। महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण, छात्र- छात्राओं एवं भारत के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय से प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी आदि ने उत्साह जनक प्रतिभागिता की।

इसी महिला महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्षा और संगोष्ठी की संचालिका डॉ अफ़सर उन्निसां बेगम ने मुख्य वक्ता डॉ. रियाज़ुल अंसारी जी को वक्तव्य के लिए आमंत्रित कर उनका परिचय प्रस्तुत किया।

See More…

भारत को भारत ही बोला जाए – परिचर्चा

‘हिंदी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ तथा ‘भारतीय भाषा अपनाओ अभियान’ के तत्वावधान में भारत के सम्पूर्ण राज्यों से अनेक विद्वज्जो को जोड़ कर 28 जून 2020 को गूगुल ज़ूम पर एक परिचर्चा का ओयोजन किया गया जिस का विषय था ‘भारत को भारत ही बोला जाए’ I इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र-मुंबई से विजय कुमार जैन (आयोजक) हैदराबाद से डॉ. रियाज़ुल असारी (संचालक), डॉ. विद्याधर, महाराष्ट्र से एम.एल. गुप्ता वरिष्ठ सलाहकार, बेंगलुरू से डॉ. क्रोयल विश्वास, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से डॉ. महेश दिवाकर, अरूणाचल प्रदेश से श्री.तामक सोनिया, नागालैण्ड से डॉ. वीपी. फिलिप, आंघ्रप्रदेश से डॉ. अब्दुल मुनीर और डॉ. श्रीनिवासुलु, बिहार से डॉ. प्रतिभा सहाय, चंडीगड़ से सुश्री वीना डींगरा, छत्तीसगढ से श्री कैलाश रारा, गोवा से सुश्री श्वेता गोवेकर, कुरूक्षेत्र से डॉ. कामदेव झा, झारखंड से डॉ. अशोक अविचल झा, श्री निर्मल पाटोदी वरिष्ठ सलाहकार, मध्य प्रदेश से प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, पांडिचेरी से डॉ. सी. जयाशंकर बाबु, राजस्थान से श्री सुरेश मुदगल, त्रिपुरा से डॉ. हरिपदा देव, उत्तराखंड से डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल, लद्दाख से श्री. सोनम वांगचुक, मुंबई से सुश्री अनुपमा शर्मा उपस्थिय रहे I

डिजिटल संप्रेषण और साहित्य पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार संपन्न – 1 जून 2020


हिंदी हैं हम विश्व मैत्री मंच, हैदराबाद के तत्वावधान में 1 जून, 2020 को मध्याह्न 3 बजे से 5 बजे तक “तकनीकी व डिजिटल संप्रेषण की दुनिया में हिंदी साहित्य के बढ़ते क़दम” विषय पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध कवि-समीक्षक प्रो. ऋषभदेव शर्मा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार तेजेंद्र शर्मा उपस्थित थे। हैदराबाद केंद्र से संचालित अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में दोनों विद्वानों ने महत्वपूर्ण विचार रखे।

प्रो. ऋषभदेव शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी साहित्य के क्षेत्र में हैदराबाद नगर को एक विशेष स्थान दिलाया है। उन्होंने तकनीकी संप्रेषण के माध्यम से हिंदी साहित्य की बढ़ोतरी के बारे में अपने विचर अभिव्यक्त किए। प्रो. ऋषभ ने कहा कि वर्तमान समाज सही अर्थ में ‘सूचना समाज’ है। अब साहित्य पुस्तकों की दहलीज लाँघ कर डिजिटल मल्टीमीडिया के सहारे अधिक लोकतांत्रिक बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने मुक्त वितरण के लिए तकनीकी के उपयोग की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न आधुनिक संचार माध्यमों में ‘स्टोरी-टेलिंग’ की तुलना करते हुए ‘डिगिंग’ और ‘स्प्रेडिंग’ की अवधारणाओं का खुलासा किया।

See More…

विश्व हिन्दी दिवस – 2020

‘हिन्दी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ तथा ‘बद्रुका वाणिज्य महाविद्यालय’ के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी 2020 शुक्रवार प्रातः 10 बजे बद्रुका कालेज के सभागार में ‘विश्व हिन्दी दिवस’ समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया I इस वैभवशाली अवसर पर भारत सरकार के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री. जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुवे I उन्होंने अपने सन्देश में सभी को बधाई देते हुए कहा कि विश्वभर में हिन्दी के प्रचार, प्रसार और जागरूकता के उद्देश्य से ‘विश्व हिन्दी दिवस’ मनाया जा रहा है I हिन्दी न केवल देश की राष्ट्रभाषा के रूप में, बल्कि शिक्षा और रोजगार के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है I साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसकी पहचान मिटाने का षड्यन्त्र रच रहे हैं, लेकिन वे इसमें कामियाब नहीं होंगे I भारत सरकार हिन्दी को जन-जन तक पहुचाने के लिए देश में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओ से हिन्दी सीखने के लिए एक पोर्टल तैयार कर रही है I

‘हिन्दी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रियाज़ुल अंसारी ने मंच की गतिविधियों को बताते हुवे कहा कि हिन्दी को विश्वभर में मान्यता दिलाने के कार्यक्रम आयोजित करने के ऊद्देश्य से इस संस्था की स्थापना की गई है और इसी संकल्प के साथ हम आगे बड रहे हैं I बद्रुका कालेज के उप प्राचार्य डॉ. राजेश अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया I

‘भारतीय एवं विश्व सिनेमा’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्यिक परिसंवाद का आयोजन

सेंट ऐंस कॉलेज फॉर वीमेन, हैदराबाद के हिंदी विभाग द्वारा ‘भारतीय एवं विश्व सिनेमा’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्यिक परिसंवाद का आयोजन दिनांक 29 तथा 30 नवम्बर 2019 को किया गया जिस में हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री. भण्डारु दत्तात्रेय जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया l

इस संगोष्टी के सत्रों में ‘हिन्दी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अंसारी तथा महासचिव डॉ. विद्याधर जी ने अध्यक्षता की l कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना था जी ने उनका सम्मान करते हुवे धन्यवाद दिया l


See More…

नगर राजभाषा कार्यान्वय समिति (बैंक) हैदराबाद तथा भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान से हाल ही में आयोजित हिंदी पखवाड़ा

नगर राजभाषा कार्यान्वय समिति (बैंक) हैदराबाद तथा भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान से हाल ही में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के कार्यक्रम में भाग लेते हुवे मंच के संस्थापक अध्यक्ष तथा महासचिव



हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा 2019

भारतीय स्टेट बैंक प्रधान कार्यालय कोठी, हैदराबाद में आयोजित ‘हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा 2019’ के अवसर पर ‘हिन्दी है हम विश्व मैत्री मंच’ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अन्सारी जी तथा महासचिव डॉ. विद्याधर जी बैंक के कर्मचारियों का प्रतियोगिताओं के द्वारा चयन करते हुवे l सभा का संचालन डॉ. अंसारी जी ने किया l


See More…

तेलंगाना राज्य के नए गृह मंत्री माननीय महमूद अली जी को सम्मान

हिंदी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रियाज़ुल अंसारी, महा सचिव डॉ. विद्याधर और केंद्रीय हिंदी संस्थान की अध्यक्ष प्रो. अनीता गांगुली जी के साथ अन्य सदस्य पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा वर्तमान गृह मंत्री माननीय श्री. महमूद अली जी को बधाई देते हुवे I




 द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी संगोष्ठी, दिसंबर, 2018–हैदराबाद

बद्रुका वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय, काचीगुड़ा, हैदराबाद और हिंदी हैं हम विश्व मैत्री मंच, हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में 14 व 15 दिसंबर, 2018 को ‘हिंदी भाषा, साहित्य एवं भारतीय संस्कृति : वैश्विक परिदृश्य’ शीर्षकीय अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी को तीन उप-विषयों में विभाजित किया गया था।

1. हिंदी भाषा का वैश्विक परिदृश्य

2. हिंदी साहित्य के विविध आयाम : वैश्विक परिदृश्य

3. हिंदी साहित्य और भारतीय संस्कृति : वैश्विक परिदृश्य

इन्हीं तीन उप-विषयों पर तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

See More…

केन्द्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र के नूतन भवन का शिलन्यास – 11 अगस्त, 2018

केन्द्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र के भवन का शिलन्यास शनिवार दिनांक 11 अगस्त, 2018 दोपहर 12:30 को मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री माननीय श्री. डॉ. सत्यपाल जी के कर कमलों से इस नूतन भवन का शिलन्यास, वृक्षारोपण तथा शिलापटल का उदघाटन सिकंद्राबाद में किया गया I इस भव्य समारोह में तेलंगाना राज्य के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री. मोहम्मद महमूद अली जी, केन्द्रीय हिंदी शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष माननीय डॉ. कमल किशोर गोयंका जी, केन्द्रीय हिंदी संस्थान आगरा के निदेशक प्रो. नन्द किशोर पण्डे जी, मल्काजगिरी के सांसद माननीय श्री. सी. हेच. मल्ला रेड्डी जी, सिकंदराबाद छावनी के विधायक माननीय श्री. जी. सायन्ना जी, C.P.W.D. हैदराबाद के मुख्य अभियंता MNSS. राव जी और चुनाव आयुक्त श्री. नागी रेड्डी जी उपस्थित थे I

केन्द्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद के क्षेत्रीय निदेशिका डॉ. अनीता गांगुली जी की ओर से ‘हिन्दी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ के संस्थापक डॉ. रियाज़ुल अंसारी ने सभा का संचालन करते हुवे अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया I राष्ट्रगान के साथ समारोह समाप्त हुवा I

हिंदी दिवस – 14/09/2018

इस अवसर पर उस्मानिया ग्रेजुवेट्स असोशिएशन एंड एक्ज़ीबिशन सोसाइटी द्वारा संचालित लाल बहादुर महाविद्यालय, वारंगल में ‘रोज़गार की दुनिया में आज हिंदी’ विषय पर ‘हिंदी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अंसारी जी ने अपने विचार व्यक्त किए I इस विद्यालय के सेक्रिटरी एवं करेस्पॉन्डेंट श्री. बी. रविन्द्र सेना जी की अध्यक्षता में संपन्न हुवे इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उस्मानिया ग्रेजुवेट्स असोशिएशन एंड एक्ज़ीबिशन सोसाइटी के महासचिव श्री. जी. आर. अशोक जी, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुणा राव, उप-प्राचार्य डॉ. एन. पद्मनाभ राव तथा हिंदी विभाग के अध्यक्ष श्री. मो. अफ़ज़ल जी उपस्थित थे I

See More…

 11 वां विश्व हिंदी सम्मेलन, माॅरीशस

11 वाँ विश्व हिंदी सम्मेलन, 18-20 अगस्त, 2018 मॉरीशस में बड़ी धूम-धाम से सम्पम्म हुवा I इस सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए ‘हिंदी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अंसारी जी के नेतृत्व में 8 सदस्सियों का एक प्रतिनिधि मंडल मॉरीशस पहुँचा I भारत के विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज्य जी के निर्देशन में सम्पन्न हुवे इस 3 दिवसिय समारोह में मंच के महासचिव डॉ. विद्याधर जी तथा परामर्शदाता प्रो. ऋषभदेव शर्मा जी के साथ कुछ और सदस्सियों ने अपने-अपने प्रपत्र प्रस्तुत किए I उपरांत सभी सदस्सियों ने 3 दिन मॉरीशस के विविध स्थानों की संस्कृतिक यात्रा भी की I

विश्व के कई महान हिंदी विद्वानों तथा राजनीतिक मंत्रियों से परिचय प्राप्त हुवा जिन में मॉरीशस गणराज्य के प्रधान मंत्री श्री. प्रवीण कुमार जगन्नाथ जी, राष्ट्रपति श्री. परमसिवम पिल्लै, रक्षा मंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ जी, शिक्षा एवं मानव संसाधन मंत्री श्रीमती. लीला देवी दुकान लछुमन, महात्मा गाँधी संस्थान मॉरीशस के हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रो.गंगाधरसिंह गुलशन सुखलाल जी, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री. केशरीनाथ त्रिपाठी जी, गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा जी, भारत के मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल जी, संसार बोर्ड के चेयरमेन प्रसून जोशी जी, प्रमुख हिंदी कवी अशोक चक्रधर जी तथा चैना, जापान, दक्षिण कोरिया, इटली, अमेरिका, इंग्लॅण्ड, रशिया, उस्बेकिस्तान आदि अनेक देशों के हिंदी विद्वानों से परिचित हुवे I

Inalco विश्वविद्यालय पेरिस में संम्पन्न हिंदी मंच का सम्मेलन

3 मई 2018 को 23 सदस्यों वाला ‘हिन्दी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ का एक दल अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन पेरिस शहर में स्थित इनाल्को विश्वविद्यालय से जुड़ कर सफलतापूर्वक सम्मन्न किया I इसी समारोह में मंच की शोध-ग्रन्थ ‘हिंदी की दुनिया : दुनिया में हिंदी’ पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया I

See More…

 हिंदी मंच का उद्घाटन समारोह – हैदराबाद, 27 अगस्त 2017

‘हिन्दी हैं हम विश्व मैत्री मंच’ की स्थापना 25 मार्च 2017 को की गई I इस पंजीकृत मंच का उद्देश्य विश्व स्तर पर एक लोकप्रिय भाषा के रूप में हिन्दी के लिए समर्थन जुटाना और उसकी स्थिति मजबूत करना तथा उसे भारत की राष्ट्र भाषा बनाने के लिए जन चेतना जागृत करते हुवे सरकार पर दबाव डालना कि सारे केन्द्रीय मंत्रालयों का कार्य हिंदी में हो I यह मंच देश और विदेशों में कलात्मक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के रूप में हिंदी में रुचि को बढ़ावा देने के लिए कार्यशालाओ, प्रदर्शनियों, व्याख्यानों, बैठकों, सेमिनारों तथा संगोष्ठियों को आयोजित करते हुए हिंदी को ‘विश्व भाषा’ के रूप में प्रचार-प्रसार करना है I ‘विश्व भाषा’ के रूप में हिंदी को स्थान दिलाने हेतु विश्व भर में विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए “भाषा मैत्री यात्रा” का आयोजन करना और ‘विश्व भाषा’ की आवश्यकताओं की समझ विकसित करने के लिए राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समारोह एवं संघोष्ठियों को आयोजित करना ताकि हिंदी विश्व भर में लोकप्रिय भाषा बनकर उभरती हुवी भारत की राष्ट्रभाषा ही नहीं अपीतु राष्ट्रसंघ की भाषा-अनुसूची में भी अपना स्थान बना सके I

See More…